नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा के थाना सेक्टर-49 पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बुलंदशहर के जिला पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष ओमवीर सिंह से 60 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पांचों बदमाश नीरज बवाना गैंग के सदस्य हैं, जिनमें से दो आरोपी निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष के यहां नौकर थे और उनकी हर गतिविधि पर नजर रखे हुए थे.
60 लाख रुपये रंगदारी मांगने वाले गिरफ्तार
आरोपियों की पहचान कुलदीप यादव, सुरेश साहनी, अमन नौटियाल, ओम भदोरिया और वंश डागर के रूप में हुई है. बुलंदशहर से जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी ओमवीर सिंह नोएडा के सेक्टर-50 में रहते हैं. बदमाशों ने उनके घर के बाहर एक पत्र रख दिया था, जिसमें 60 लाख की रंगदारी मांगी गई थी.
पैसे न देने पर उनके परिजनों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी, जिसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने नोएडा के थाना सेक्टर-49 में शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस ने तुरंत करवाई करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें :-कलियुगी बेटे ने मां की हत्या कर चिता पर पकाया मुर्गा, पिता की हत्या में जा चुका है जेल
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
इस मामले को लेकर नोएडा जोन प्रथम के एडिशनल सीपी रणविजय सिंह ने कहा कि मुख्य आरोपी कुलदीप यादव जिला पंचायत अध्यक्ष ओमवीर सिंह के घर पर काम करता था, जिसे ओमवीर सिंह ने बीते दिसंबर में ही निकाल दिया था. उसके बाद कुलदीप यादव दिल्ली में टिफिन सर्विस का काम करने लगा. वहीं, कुलदीप फेसबुक पर नीरज बवाना गैंगस्टर फैन्स ग्रुप से जुड़ा, जिसके बाद ग्रुप में वो अन्य आरोपी बदमाश अमन निवासी मसूरी, ओमू, वंश डागर से मिला और ओमवीर से रंगदारी मांगने की योजना बनाई. उसके बाद ओमवीर के पास काम करने वाले एक अन्य नौकर सुरेश साहू को अपने साथ लालच देकर अपने साथ मिला लिया, जो ओमवीर की हर गतिविधि की जानकारी उनको देता था.