नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को उन 17 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया, जिन्होंने कथित तौर पर भारत में आतंकी हमले करने के लिए आतंकवादी समूह बनाया और दक्षिणी राज्यों में आईएसआईएस की गतिविधियों को बढ़ावा देने में शामिल थे.
अधिकारियों ने बताया कि महबूब पाशा, खाजा मोइद्दीन और एम सादिक बाशा समेत आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम और शस्त्र अधिनियम से संबंधित धाराओं में बेंगलुरु की एक विशेष एनआईए अदालत में आरोप-पत्र दायर किया गया.
एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि 17 प्रमुख साजिशकर्ताओं ने आईएसआईएस आतंकवादियों ने बेंगलुरु के पाशा और तमिलनाडु में कुड्डालूर के मोइद्दीन की पहल पर आतंकी समूह बनाया, ताकि भारत और खासकर तमिलनाडु व कर्नाटक में आईएसआईएस की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके.