कोलकाता :राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल के मालदा में नकली नोटों के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम इनामुल शेख बताया गया है. इनामुल और उसके साथी बांग्लादेश से विभिन्न तरीकों से भारत में नकली नोटों की तस्करी करते थे.
नकली नोटों की तस्करी : बंगाल में एनआईए की गिरफ्त में आया एक शख्स - NIA arrests the kingpin
एनआईए ने बांग्लादेश से भारत में नकली नोटों की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी इनामुल शेख पिछले दो साल से दक्षिण भारत में नकली नोटों की सप्लाई करता था. उसके अन्य साथी भी जाली नोटों की तस्करी में लगे हुए थे.
नकली नोटों की तस्करी
रिपोर्ट के मुताबिक, इनका जाल दक्षिण भारत में, मुख्य रूप से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में फैला हुआ था. एनआईए लगभग दो साल से इनामुल को पकड़ने में लगी थी, लेकिन हर बार वह बच निकलता था.
एनआईए के डिटेक्टिव (जासूस) लंबे समय से इनामुल की तलाश कर रहे थे. आखिरकार गुरुवार को उसे मालदा से पकड़ने में सफल रहे. इनामुल को शुक्रवार को विशेष एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा.