वडोदरा: एनडीआरएफ की टीम ने गुजरात के वडोदरा से एक मगरमच्छ को रेस्क्यू किया है. ये मगरमच्छ बाढ़ के पानी के सहारे वडसार इलाके में आ गया था. मगरमच्छ को रेस्क्यू करने के बाद वन विभाग के कर्मचारियों को सौंप दिया गया है.
मगरमच्छ काफी बड़ा बताया जा रहा है. मगरमच्छ की कुल लंबाई नौ फुट है. जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार विश्वामित्र नदी में करीब 600 मगरमच्छ पाए जाते हैं.
NDRF की टीम ने रेस्क्यू किया मगरमच्छ, देखें वीडियो. गुजरात के कई इलाके बाढ़ से ग्रसित हैं. लोगों के घरों में पानी भर गया है. ऐसे में कई रिहायशी इलाकों में पानी के जीव आ जाते हैं. इन दिनों बारिश के चलते सड़कों पर कई मगरमच्छों को भी देखा गया है.
बारिश से जूझ रहे पांच हजार लोगों को अब तक रेस्क्यू किया जा चुका है. वहीं एनडीआरएफ की वन जीवों को बचाने के लिए काम कर रही टीम ने अब तक 15 मगरमच्छों, छह सांप और दो कछुओं को बचा लिया है.