नई दिल्ली : केरल की 96 वर्षीय करथियानी और 105 वर्षीय भागीरथी को राष्ट्रपति द्वारा 'नारी शक्ति पुरस्कार 2019 ' से सम्मानित किया जाएगा. अलापुझा जिले की 96 वर्षीय करथियानी नाम की वृद्ध महिला ने केरल राज्य साक्षरता मिशन के तहत कराई गई अक्षरलक्षम परीक्षा में 100 में से 98 अंक पाकर परीक्षा उतीर्ण की थी.
वहीं भागीरथी अम्मा केरल के कोल्लम में रहने वाली हैं. भगीरथी अम्मा ने 105 साल की उम्र में राज्य साक्षरता मिशन के तहत चौथी क्लास के परीक्षा में हिस्सा लिया था. यह परीक्षा उन्होंने 74.4 फीसदी अंकों के साथ पास की थी.