नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दावा किया गया है कि तीन तलाक बिल को दोनों सदनों में पारित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि ट्रिपल तालाक का धर्म से कोई लेना देना नहीं है, यह गलत परंपराओं और गलत प्रथाओं से संबंधित है.
अल्पसंख्यक मंत्री ने आगे कहा कि गलत परंपराओं और गलत प्रथाओं को समाप्त करने के लिए देश ने सबसे पहले बाल विवाह, सती प्रथा और अन्य को समाप्त किया. तो तीन तलाक को लेकर ऐसा क्यों नहीं किया जाना चाहिए?