दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दोनों सदनों में पारित होगा तीन तलाक बिल : मुख्तार अब्बास नकवी - naqvi targets congress

केंद्रीय मंत्री मुखतार अब्बास नकवी ने कहा है कि जब भारत में बाल विवाह और सती प्रथा जैसी कुप्रथाओं को समाप्त कर दिया गया है तो तीन तलाक जैसी प्रथा समाप्त क्यों न किया जाए. पढ़ें पूरी खबर...

मुख्तार अब्बास नकवी (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 22, 2019, 11:36 PM IST

नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दावा किया गया है कि तीन तलाक बिल को दोनों सदनों में पारित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि ट्रिपल तालाक का धर्म से कोई लेना देना नहीं है, यह गलत परंपराओं और गलत प्रथाओं से संबंधित है.

अल्पसंख्यक मंत्री ने आगे कहा कि गलत परंपराओं और गलत प्रथाओं को समाप्त करने के लिए देश ने सबसे पहले बाल विवाह, सती प्रथा और अन्य को समाप्त किया. तो तीन तलाक को लेकर ऐसा क्यों नहीं किया जाना चाहिए?

मुख्तार अब्बास नकवी का बयान

उन्होंने दावा किया कि तीन तलाक बिल दोनों सदनों में पारित किया जाएगा.

पढ़ें- सरकारी स्कूल में फर्श पर कपड़ा बिछाकर सो गए कर्नाटक के सीएम, फोटो वायरल

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नकवी ने कहा कि कांग्रेस के नेता कभी-कभी सशस्त्र बलों का अपमान करते हैं, कभी-कभी वे महिला सशक्तीकरण और महिला सुरक्षा के लिए कानून बनाने की राह में बाधा बनते हैं.

मुख्तार अब्बास नकवी का बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details