नई दिल्ली: कड़ी सुरक्षा के बीच एक शख्स ने सोमवार सुबह दिनदहाड़े चाकू लेकर संसद भवन के अंदर घुसने का प्रयास किया. गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया. उससे दिल्ली पुलिस के अलावा स्पेशल सेल और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं.
प्राथमिक जांच में पुलिस ने युवक के मानसिक रूप से परेशान होने की आशंका जताई है.
जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार विजय चौक के पास बने संसद भवन के गेट पर सोमवार सुबह सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. उसी दौरान वहां पर एक शख्स बाइक से सवार होकर पहुंचा.
संसद में चाकू लेकर प्रवेश करने वाले युवक को किया गया गिरफ्तार. गेट के पास ही उसने अपनी बाइक को रोका और नीचे उतरकर हाथ मे चाकू लिए वह संसद भवन में दाखिल होने का प्रयास करने लगा.
मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आ गए. उन्होंने इस युवक को पकड़ लिया.
संसद मार्ग थाने में चल रही है पूछताछ
संसद भवन से तुरंत इसकी जानकारी संसद मार्ग थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने इस शख्स को हिरासत में ले लिया है.
उससे पहले संसद भवन की सुरक्षा में तैनात जवानों ने पूछताछ की और फिर उसे संसद मार्ग पुलिस जिप्सी में अपने साथ ले गई.
थाने में उससे पूछताछ कर यह जानने का प्रयास किया जा रहा कि वह संसद में दाखिल होने का प्रयास क्यों कर रहा था.
प्राथमिक जांच में उसके बाबा राम रहीम के समर्थक होने की बात सामने आई है. लेकिन अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है.
इसी गेट से दाखिल होते हैं सांसद से लेकर मंत्री तक
जानकारी के अनुसार विजय चौक पर बने इस गेट से आमतौर पर संसद से लेकर मंत्री तक दाखिल होते हैं.
संसद सत्र के दौरान अगर इस तरह की घटना होती तो यहां पर यह शख्स किसी को निशाना भी बना सकता था.