दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरू शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन की घोषणा की - मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने राज्य में रोजाना कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के बीच विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर बेंगलुरू शहर और बेंगलुरू ग्रामीण में एक सप्ताह के पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा
मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा

By

Published : Jul 11, 2020, 9:55 PM IST

बेंगलुरू : कर्नाटक सरकार ने राज्य में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के बीच शनिवार को बेंगलुरू शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में 14 जुलाई से एक सप्ताह के पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की.

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने एक बयान में कहा, 'राज्य में रोजाना कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के बीच विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर बेंगलुरू शहर और बेंगलुरू ग्रामीण में 14 जुलाई, मंगलवार रात आठ बजे से 22 जुलाई सुबह पांच बजे तक एक सप्ताह का पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा.'

बयान के अनुसार इस अवधि में अस्पताल की सुविधाएं, किराना, दूध, सब्जी, दवाएं और दैनिक उपयोग की अन्य जरूरी वस्तुएं उपलब्ध रहेंगी। इसमें बताया गया कि पहले से निर्धारित मेडिकल परीक्षा भी आयोजित की जाएगी.

पढ़ें - कोरोना : प्रधानमंत्री की समीक्षा बैठक, दिल्ली सरकार के प्रयासों की सराहना

मुख्यमंत्री ने लोगों से लॉकडाउन के दौरान घरों में ही रहकर कोविड-19 से निपटने में सहयोग करने का आह्वान करते हुए कहा, 'जरूरी सामान खरीदने जाते समय सामाजिक दूरी बनाकर रखें, मास्क पहनें और लॉकडाउन से संबंधित सभी दिशानिर्देशों का पालन करें.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details