बेंगलुरु : अपने बाघों, तेंदुओं और हाथियों के लिए प्रसिद्ध काबिनी एक बार फिर गलत कारणों से सुर्खियों में आ गया है. इस बार कर्नाटक वन्यजीव राज्य बोर्ड के सदस्य दिनेश कुमार सिंघी पर आरोप लगा है कि उन्होंने काबिनी बैकवाटर में तीन एकड़ रीड पैच को नष्ट कर दिया और वहां अनाधिकृत फार्म हाउस का निर्माण करा रहे हैं. यह रीड पैच उदबिलाव का प्रजनन मैदान था.
बी.एस. येदियुरप्पा सरकार द्वारा दिनेश कुमार सिंघी को वन्यजीव राज्य बोर्ड में शामिल किए जाने पर भी विवाद खड़ा हो गया था. खनन में उनकी रुचि ने कई सवाल खड़े किए थे, लेकिन सरकार ने सिंघी को उस बोर्ड में शामिल करने पर कोई रोड़ा नहीं लगाया, जो वनों और वन्यजीव मामलों पर निर्णय लेता है.
दिनेश कुमार सिंघी के पास पांच एकड़ की संपत्ति पर एक फार्म हाउस बनाने का अधिकार है. लेकिन स्थानीय पंचायत और राजस्व विभाग से मंजूरी के बिना वह निर्माण शुरू नहीं कर सकते.