श्रीनगरः नियंत्रण रेखा(LOC) पर पाकिस्तानी सेना कुछ समय से लगातार सीजफायर का उल्लंघन रही है, जिससे भारत-पाकिस्तान के बीच इस वजह से हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. इसी को लेकर चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल के जे एस ढिल्लन और जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने श्रीनगर में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया है.
सेना की नॉर्थन कमांड में चिनार कोर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने कहा कि कश्मीर में आतंकी घटनाओं के लिए पाकिस्तानी सेना और ISI जिम्मेदार है. खुफिया जानकारी के मुताबिक पाक आतंकी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की कोशिश में है. लेकिन भारतीय सेना पूरी तरह से आतंकियों से निपटने के लिए तैयार है.
लेफ्टिनेंट जनरल KJS ढिल्लन ने कहा, 'कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर सेना की लगातार नजर बनी हुई है. जम्मू कश्मीर में शांति को हर हाल में बरकरार रखेंगे. सेना पर पत्थर फेंकने वाले आतंकवादी बने.'
पढ़ें: UAPA संशोधन बिल राज्यसभा में पारित
लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने कश्मीर में पाकिस्तानी सेना की साजिश का भी खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के एक इलाके के पास पाकिस्तान सेना की एक बारूदी सुरंग भी बरामद हुई है. इससे यह स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि पाकिस्तान सेना कश्मीर में आतंकवाद में शामिल है और हम आपको बताना चाहेंगे कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लन ने साथ ही कहा कि श्री अमरनाथ जी मार्ग के साथ एक आतंकी इलाके से एक एम-24 अमेरिकी स्नाइपर राइफल भी बरामद की गई.
लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने साथ ही बताया पाकिस्तान कश्मीर में शांति को बाधित करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन हम कश्मीर के 'आवाम' को आश्वस्त करते हैं कि किसी को भी शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, 'जम्मू कश्मीर में 83 पत्थरबाज आतंकवादी बने. कश्मीर में आतंकी बनने वाले मामलों में कमी आई है. आतंकी बनने वाले कश्मीरी लड़के अपने घर लौटे है.'
उन्होंने कहा है कश्मीरी माता पिताओं से गुजारिश की है कि वो अपने बच्चों को आतंकी बनने से रोके. उन्होंने 2018 का डाटा पेश करते हुए कहा कि अगर माता पिता अपने बच्चे कोआतंकवादी बनने से नहीं रोकेंगे तो वो सेना की कारवाई में मारा जाएगा.