भोपाल : आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के कथित जमीन घोटाले मामले में फिर से जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि मामला 10 हजार करोड़ के जमीन घोटाले का है, जिसमें एक ही जमीन को कई बार बेचने का आरोप है. इसमें सरकारी जमीन भी शामिल है.
आपको बता दें 2014 में मामले की जांच हो चुकी है. मध्यप्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ की गई एक शिकायत के तथ्यों का फिर से सत्यापन करने का निर्णय किया है.
ग्वालियर में एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि सिंधिया ने एक संपत्ति के दस्तावेजों में हेरफेर कर 6,000 फीट जमीन का हिस्सा शिकायतकर्ता को बेचा था.
सिंधिया इसी सप्ताह भाजपा में शामिल हुए हैं. इस घटनाक्रम के बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार संकट में आ गई है. सिंधिया खेमे के अधिकांश विधायकों ने कांग्रेस से बागी हो कथित तौर पर अपने त्यागपत्र राजभवन को भेज दिए हैं. सभी 19 विधायक फिलहाल बेंगलुरु में ठहरे हुए हैं.
ईओडब्लयू के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी को बताया, 'हां, सुरेंद्र श्रीवास्तव की शिकायत के तथ्यों को फिर से सत्यापित करने के आदेश दिए गए हैं.'