मुंबई/पटना : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने जांच तेज कर दी है. सोमवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उसके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, उसके भाई शौविक चक्रवर्ती से पूछताछ खत्म हो गई. इन सभी को पहले भी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. सोमवार को भी कई घंटों तक पूछताछ की गई.
बता दें इस मामले में ईडी ने आज रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती उनके पिता और श्रुति मोदी को ईडी दफ्तर बुलाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को रिया से 8 घंटे से भी ज्यादा समय तक पूछताछ की गई.
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती से प्रवर्तन निदेशालय में शनिवार दोपहर को पूछताछ शुरू हुई थी और वे रविवार सुबह 6.30 बजे ऑफिस से बाहर निकले. उनसे 18 घंटों तक पूछताछ की गई थी. उनसे प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत पूछताछ की गई. जिसमें उनके बिजनेस, आय, निवेश, बहन और सुशांत के साथ फाइनेंशियल डीलिंग्स के बारे में जानकारी ली गई. इससे पहले उनसे 7 अगस्त को भी दो घंटों तक पूछताछ की गई थी.
अधिकारियों ने बताया कि शौविक चक्रवर्ती से उसके निजी कारोबार, आय, निवेश और अपनी बहन एवं राजपूत के साथ वित्तीय सौदों को लेकर पूछताछ की गई तथा धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत उसका बयान दर्ज किया गया.
उससे सात अगस्त को भी एजेंसी ने कुछ देर के लिए पूछताछ की थी. उसी दिन उसकी बहन और इस मामले की मुख्य आरोपी रिया से भी एजेंसी ने पहली बार करीब आठ घंटे तक पूछताछ की थी.
शुक्रवार को ईडी ने इंद्रजीत, रिया के चार्टर्ड एकाउंटेंट रितेश शाह और कारोबारी प्रबंधक श्रुति मोदी से पूछताछ की थी. श्रुति मोदी, राजपूत के लिए भी काम करती थी.