दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नई दिल्ली के बदरपुर में बन रहा भारत का सबसे बड़ा इको पार्क - badarpur park

बदरपुर में देश का सबसे बड़ा इको पार्क बन रहा है. इस बड़े क्षेत्रफल के चारों तरफ चार दीवारी समेत अन्य काम किए जा रहे हैं. स्थानीय विधायक नेता प्रतिपक्ष दिल्ली विधानसभा रामवीर सिंह बिधूड़ी का कहना है कि इस पार्क में 50 हजार पेड़ लगाए जा रहे हैं.

भारत का सबसे बड़ा इको पार्क
भारत का सबसे बड़ा इको पार्क

By

Published : Aug 20, 2020, 2:47 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के बदरपुर क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा इको पार्क बन रहा है. यह पार्क 885 एकड़ क्षेत्रफल में बनाया जा रहा है. इसमें हजारों पेड़ लगाए जाएंगे. यह जगह एनटीपीसी की है जिस पर यह पार्क बनाया जा रहा है.

अनुमान है कि अगले कुछ सालों में यह पार्क बनकर तैयार हो जाएगा. जब यह पार्क पूर्ण रूप से बनेगा तब यह भारत का सबसे बड़ा इको पार्क होगा. फिलहाल इस पार्क के निर्माण का कार्य चल रहा है.

इस बड़े क्षेत्रफल के चारों तरफ चारदीवारी समेत अन्य काम किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह पार्क 885 एकड़ क्षेत्रफल में बन रहा है. स्थानीय विधायक नेता प्रतिपक्ष दिल्ली विधानसभा रामवीर सिंह बिधूड़ी का कहना है कि इस पार्क में 50 हजार पेड़ लगाए जा रहे हैं.

जानकारी देते संवाददाता.

इस पार्क के बनने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा वही इस पार्क को लेकर दावा है कि यह पार्क विश्व का दूसरा और एशिया का सबसे बड़ा पार्क होगा. साथ ही इस पार्क में लोगों के मनोरंजन के कई साधन उपलब्ध होंगे. इसमें चिड़ियाघर, ओपन जिम बनाने के साथ ही बड़ी संख्या में पेड़ लगाए जाने से आसपास का पर्यावरण भी साफ-सुथरा रहेगा.

जब दिल्ली के बदरपुर में एनटीपीसी का प्लांट चलता था तो, उसके मलबे को और राख को यहां पर डाला जाता था. अब जब बदरपुर का एनटीपीसी प्लांट दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से बंद कर दिया गया है, तब इस जगह पर इको पार्क का निर्माण किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details