उत्तरकाशी: सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर वायुसेना की गतिविधियां जारी है. विगत दो सालों से चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर वायु सेना की गतिविधियां लगातार तेज हुई है. वहीं, वायु सेना 'गगन शक्ति' नाम से इस हवाई पट्टी पर अपने लड़ाकू और मालवाहक विमानों के साथ ट्रायल ऑपेरशन तक चला चुकी है. ऐसे में इस हवाई पट्टी पर दो बार वायु सेना का मालवाहक विमान सफल लैंडिंग कर चुका है.
इस क्रम में मंगलवार को चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर इलाहाबाद एयर बेस से दो चेतक हेलीकॉप्टर पहुंचे थे. इन हेलीकॉप्टर में वायु सेना के 6 अधिकारी हवाई पट्टी का निरीक्षण करने पहुंचे थे. ऐसे में वायुसेना के इन अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन के साथ हवाई पट्टी पर आपातकालीन स्थिति में विमानों के लैंडिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की. साथ ही वायु सेना के अधिकारियों के हवाई पट्टी के टर्मिनल सहित एटिसी टॉवर और रनवे की चौड़ाई का भी निरीक्षण किया.