नई दिल्ली : भारत और चीन ने पूर्वी लदाख की तीन जगहों से अपने सैन्य दलों को पीछे कर लिया है. ऐसे में अब भारत ने कहा है कि सीमा पर जारी विवाद पूरी तरह से तब खत्म होगा जब चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के 10,000 सैनिकों को हटाएगा. इसके अलावा भारतीय क्षेत्र के पास तैनात टैंक रेजीमेंट और तोपों को भी हटाने के लिए कहा गया है.
भारतीय और चीनी सैनिक गलवां घाटी क्षेत्र (पैट्रोलिंग पॉइंट 14), पैट्रोलिंग पॉइंट 15 और हॉट स्प्रिंग्स (पैट्रोलिंग पॉइंट 17) सहित तीन स्थानों पर से दो से ढाई किलोमीटर पीछे हट गए हैं.
सरकारी सूत्रों ने कहा कि 'पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में सेनाएं पीछे हट गई हैं लेकिन हम चाहते हैं वह अपने 10,000 से अधिक सैनिकों को एलएलसी के पास से हटा दें. सेनाओं का पीछे हटना ठीक है लेकिन तनाव केवल तभी कम होगा जब चीन अपने सैनिकों के साथ ही भारी भरकम तोपों, टैकों और इन्फेंटरी कॉम्बैट वाहनों को एलएसी के पास से हटाएगा.'
पढ़ें:-लद्दाख के भाजपा सांसद बोले, 'हां, चीन ने किया कब्जा', राहुल ने दिया ऐसा जवाब