दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एक सितंबर : भारतीय जीवन बीमा निगम का स्थापना दिवस

देश के लाखों लोगों को बीमा की सेवाएं देने वाले भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना आज ही के दिन की गई थी. निगम को 64 साल पूरे हो चुके हैं. साथ ही बाबा बुल्के का जन्म भी एक सितंबर को ही हुआ था. जानें आज के दिन हुई अन्य अहम घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा...

history-of-1-sept
भारतीय जीवन बीमा निगम का स्थापना दिवस

By

Published : Sep 1, 2020, 7:01 AM IST

Updated : Sep 1, 2020, 7:26 AM IST

नई दिल्ली :'जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी' की असरदार टैगलाइन के साथ देश के लाखों लोगों को बीमा की सेवाएं देने वाले भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना 64 साल पहले एक सितंबर के दिन ही की गई थी.

पढ़ने लिखने के काम में लगे लोगों के लिए शब्दकोश या डिक्शनरी का प्रयोग अनिवार्य है और शब्दकोश को तैयार करना अपने काम में बहुत मुश्किल काम माना जाता है. भारत में शब्दकोश का जिक्र आते ही फादर कामिल बुल्के का नाम जहन में आता है. बाबा बुल्के का जन्म भी एक सितंबर को ही हुआ था.

आज की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

देश दुनिया के इतिहास में एक सितंबर की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

  • 1858 :ईस्ट इंडिया कंपनी के निदेशकों की अंतिम बैठक लंदन के ईस्ट इंडिया हाउस में आयोजित की गई.
  • 1878 : एम्मा एम नट्ट अमेरिका में पहली महिला टेलीफोन ऑपरेटर बनी.
  • 1909 : प्रसिद्ध साहित्यकार फ़ादर कामिल बुल्के का जन्म.
  • 1923 :ग्रेट कैंटो भूकंप ने जापान के टोक्यो और योकोहामा शहरों में भारी तबाही मचाई.
  • 1942 :रास बिहारी बोस ने इंडियन नेशनल आर्मी की स्थापना की.
  • 1947 : भारतीय मानक समय की शुरूआत की गई.
  • 1956 : भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की स्थापना.
  • 1956 : राज्‍यों के पुनर्गठन के बाद त्रिपुरा केंद्रशासित प्रदेश बना.
  • 1962 : महाराष्ट्र के कोल्हापुर में शिवाजी विश्वविद्यालय की स्थापना.
  • 1964 : इंडियन ऑयल रिफ़ाइनरी और इंडियन ऑयल कम्पनी को विलय करके इंडियन ऑयल कॉपरेशन बनाई गई.
  • 1965 :पाकिस्तानी फौज ने कश्मीर में संघर्षविराम रेखा को पार किया.
  • 2000 :चीन ने तिब्बत होते हुए नेपाल जाने वाले अपने एकमात्र रास्ते को बंद किया.
  • 2018 :जकार्ता एशियाई खेलों में मुक्केबाज अमित पांघल ने 49 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. वह एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले ओवरआल आठवें भारतीय मुक्केबाज बने.
  • 2018 :प्रणब बर्धन और शिबनाथ सरकार ने जकार्ता एशियाई खेलों की पुरूषों ब्रिज प्रतियोगिता की युगल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.
Last Updated : Sep 1, 2020, 7:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details