अहमदाबाद: गुजरात सरकार ने बुधवार को महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के मौके पर मानवीय आधार पर बुजुर्गों समेत 150 से अधिक कैदियों को रिहा करने का फैसला किया है. एक सरकारी विज्ञप्ति में मंगलवार को बताया गया कि दो अक्टूबर को समूचे राज्य से माफी के पात्र 158 कैदी जेलों से रिहा कर दिये जायेंगे.
विज्ञप्ति में गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा के हवाले से कहा गया है कि केंद्र द्वारा गांधी जयंती पर सभी राज्यों एवं संघशासित प्रदेशों को भेजे गये निर्देश के आलोक में यह निर्णय लिया गया है. हाल ही में राज्य सरकार ने दो चरणों में 229 पात्र कैदियों को रिहा किया था.