दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार बाढ़ : देखते ही देखते नदी में समा गया भागलपुर का सरकारी स्कूल - नया भवन नदी में समा गया

कोसी नदी के कटाव से उत्क्रमित हाई स्कूल का भवन ढहकर नदी में समा गया. वहीं कोसी का कटाव और तेज हो गया है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. पढ़ें विस्तार से...

government school building
सरकारी स्कूल का भवन नदी में समाया

By

Published : Jul 24, 2020, 7:00 PM IST

पटना : बिहार में नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर प्रखंड में कोसी के कटाव का कहर जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार की सुबह तीन कमरों वाला उत्क्रमित हाई स्कूल का नया भवन नदी में समा गया. वहीं स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्यामनंदन सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी विभाग के वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है.

सरकारी स्कूल का भवन नदी में समाया

कटाव के डर से रतजगा कर रहे हैं लोग
ग्रामीणों ने बताया कि यहां के लोग अपने घरों को तोड़कर जरूरी सामान बचाने में जुटे हुए हैं. कटाव के डर से लोग रतजगा कर रहे हैं. कुछ दिन पहले गोविंदपुर में मध्य विद्यालय का भवन भी कटाव की भेंट चढ़ चुका है.

कदवा में भी टूट सकता है बांध
कोसी के कटाव से उत्क्रमित हाई स्कूल भवन ढहकर नदी में समा गया. यहां पहले भी कटाव के भेंट कई घर और स्कूल चढ़ चुका है. वहीं कोसी का कटाव और तेज हो गया है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है.

बता दें कि नवगछिया (ढोलबज्जा) कदवा दियारा के पंचायत भूतनाथ स्थान के पास कोसी बांध को बचाने के लिए कार्य किया गया है, फिर भी खतरा बरकरार है.

पढ़े : बिहार में बाढ़: लगभग सभी नदियां खतरे के निशान के पार, गांव के गांव हुए जलमग्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details