नई दिल्ली : गूगल की ईमेल सेवा जीमेल में गुरुवार सुबह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण दुनिया के विभिन्न हिस्सों में कुछ उपयोगकर्ता प्रभावित हो रहे हैं. कंपनी ने अभी तक सेवा बाधित होने की वजह नहीं बताई है.
जी सूट स्टेटस डैशबोर्ड के अनुसार गूगल 'जीमेल के साथ एक समस्या की रिपोर्ट पर जांच कर रही है.'
जीमेल सेवा बाधित, मामले की जांच कर रही है गूगल - जीमेल
गूगल की ईमेल सेवा जीमेल में आज सुबह से ही कई प्रकार की दिक्कतें आ रही है. इससे कई उपयोगकर्ताओं को अपना काम करने में परेशानियां हो रही है. जीमेल के साथ गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स और गूगल मीट जैसी सेवाएं भी प्रभावित हो रही है. कंपनी ने अब तक इसकी वजह नहीं बताई है. पढ़ें पूरी खबर...
जीमेल सेवा बाधित
बाद में गूगल ने बताया, 'हम अभी भी समस्या की जांच कर रहे हैं. हम 20 अगस्त की दोपहर को इस बारे में ताजा जानकारी देंगे. तब तक हमें समस्या के समाधान की उम्मीद है.
पढ़ें -इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर और छात्रों ने बनाई ई-कार, जानें खासियत
डैशबोर्ड के अनुसार, गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स और गूगल मीट जैसी गूगल की अन्य सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं.