नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी ने आज दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ ली हैं. मोदी के साथ ही केंद्र सरकार में मंत्री बनने वाले नेताओं ने भी अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली है. बिहार के बेगुसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है.
नरेंद्र मोदी के सपनों को करना है पूरा, शपथ के बाद बोले गिरिराज - गिरिराज सिंह ने शपथ ली
नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री के पद की शपथ ली. उनके साथ कई कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली. मोदी सरकार में मंत्री रह चुके गिरिराज सिंह ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. देखें शपथ के बाद क्या कुछ बोले सिंह....
गिरिराज सिंह से बातचीत
ईटीवी भारत से बातचीत में गिरिराज ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 घंटे में से 20 घंटा काम करते है. उनके मंत्रिमंडल में जो भी इस बार आएं हैं उन्हें पीएम मोदी के सपने पूरे करने चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी के सपने को पूरा करूंगा.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हमेशा विकास के बात करते हैं. उन्होंने पिछले कार्यकाल में देश में काफी विकास कार्य किए हैं.
Last Updated : May 31, 2019, 7:45 AM IST