हैदराबाद: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को 'बड़ा तानाशाह' और 'छोटा तानाशाह' करार देते हुए आरोप लगाया कि इन लोगों की आलोचना करने वालों के खिलाफ सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग जैसी सरकारी एजेंसियों को लगा दिया जाता है.
चेवेल्ला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी रैली में आजाद ने आरोप लगाया कि देश में कोई लोकतंत्र नहीं रह गया है और यदि विपक्ष का कोई नेता सरकार की आलोचना करता है तो सीबीआई जैसी एजेंसियां उसके खिलाफ झूठा मामला दायर कर देंगी.