नई दिल्ली: अमेरिका के सिनसिनाटी शहर में चार भारतीय लोगों की हत्या कर दी गई है. फिलहाल वहां की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, 'अमेरिका में भारतीय राजदूत ने मुझे रविवार शाम को सिनसिनाटी में चार लोगों की हत्या के बारे में सूचना दी. उनमें से एक भारतीय नागरिक था जो अमेरिका की यात्रा पर गया था जबकि अन्य लोग भारतीय मूल के थे.'