दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमेरिका में भारतीय मूल के तीन लोगों के साथ एक भारतीय की हत्या : सुषमा स्वराज - विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिका में चार भारतीयों की हत्या कर दी गई. अधिक जानकारी के लिये पढ़ें पूरी खबर......

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)

By

Published : May 1, 2019, 7:54 AM IST

Updated : May 1, 2019, 8:28 AM IST

नई दिल्ली: अमेरिका के सिनसिनाटी शहर में चार भारतीय लोगों की हत्या कर दी गई है. फिलहाल वहां की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

सौ. ट्वीट (सुषमा स्वराज ट्विटर)

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, 'अमेरिका में भारतीय राजदूत ने मुझे रविवार शाम को सिनसिनाटी में चार लोगों की हत्या के बारे में सूचना दी. उनमें से एक भारतीय नागरिक था जो अमेरिका की यात्रा पर गया था जबकि अन्य लोग भारतीय मूल के थे.'

पढ़ें: एक मई :अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस और विवेकानंद से जुड़ा दिन, जानें इतिहास

स्वराज ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन यह घृणा अपराध का मामला नहीं है.

उन्होंने कहा, 'न्यूयॉर्क में हमारे महावाणिज्य दूत संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं और वह मुझे इस पर जानकारी देते रहेंगे.'

Last Updated : May 1, 2019, 8:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details