रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टरों के मुताबिक अजित जोगी कोमा में हैं. शनिवार को अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने अगले 48 घंटे के ऑब्जर्वेशन के बाद ही स्थिति साफ होने की बात कही है.
छत्तीसगढ़ : पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत बेहद गंभीर, कोमा में पहुंचे - chhattishgarh first cm in coma
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टरों के मुताबिक अजित जोगी कोमा में हैं. पढ़ें पूरी खबर...
अजीत जोगी (फाइल फोटो)
पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की हालत में शनिवार शाम से कोई सुधार नहीं हुआ है. शनिवार शाम को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक डॉक्टरों ने जोगी के दिमाग में सूजन होना बताया है. साथ ही जोगी के लिए अगले 48 से 72 घंटे बेहद अहम बताया है.
फिलहाल डॉक्टरों की टीम जोगी के इलाज में लगी है. इस बीच उन्हें एयर एंबुलेंस से रायपुर से दिल्ली भेजने की भी बात सामने आ रही है.