मुंबई: नवी मुंबई के उरण स्थिति ऑयल ऐंड नैचरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) गैस प्लांट में आज सुबह भीषण आग लग गई है. इस आग में 4 लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों के झुलसने की भी खबर है. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी और लगभग 3 घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
ONGC प्लांट में लगी भीषण आग- 4 लोगों की मौत बता दें कि यह आग आज 7 बजे सुबह आग लग गई थी.
पढ़ें:दिल्ली के सीलमपुर में इमारत ढही, 2 की मौत 3 गंभीर रूप से घायल
प्लांट में एलपीजी गैस के चलते आग बढ़ती जा रही है. फिल्हाल प्लांट में का प्रोसेसिंग भी रोक दी गई है. आग में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. साथ ही आसपास के इलाकों को खाली कराया जा रहा है.
ONGC प्लांट में लगी भीषण आग ओएनजीसी ने ट्वीट कर बताया है कि हम घटना को लेकर स्थिति का आकलन कर रहे हैं. क्योंकि आग गैस में लगी है तो इसे रोक पाना थोड़ा मुश्किल है. ओएनजीसी ने बताया कि प्लांट में ऑयल प्रोसेसिंग प्रक्रिया पर फिलहाल कोई असर नहीं पड़ रहा है जबकि गैस को हजीरा प्लांट में डाइवर्ड किया गया है. साथ ही स्थिति का आकलन किया जा रहा है.
ONGC प्लांट में लगी भीषण आग