श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकियों की पहचान मुन्ना लाहौरी और मीर जीनत उल इस्लाम के रूप में हुई है. आतंकी मुन्ना पाकिस्तान का और मीर जीनत तुर्कवंगम का रहने वाला बताया जा रहा है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शोपियां मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की पहचान पाकिस्तान के रहने वाले मुन्ना लाहौरी के रूप में हुई है. मुन्ना आईईडी बम बनाने में एक्सपर्ट था. मुन्ना जैश का टॉप कमांडर था. मुन्ना लाहौरी 30 मार्च को बनिहाल में सुरक्षा बल के काफिले पर हुए कार ब्लास्ट हमले और 17 जून को पुलवामा में सुरक्षा बल के काफिले पर हुए हमले का जिम्मेदार था.
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हुए एनकाउंटर में मारे गए दूसरे आतंकी की पहचान मीर जीनत उल इस्लाम के रूप में हुई है. वह तुर्कवंगम का रहने वाला था. सेना ने मौका-ए-वारदात से आतंकी वारदातों में प्रयोग किए जाने वाले सामान बरामद किए हैं.
.
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि मौके से हथियारों का जखीरा और युद्ध जैसी सामग्रियों का भंडार बरामद किया गया है. .