दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ड्रग्स तस्करी केस : सीपीएम सचिव के बेटे बिनीश की आज ईडी के समक्ष पेशी

केरल सीपीएम सचिव और पूर्व गृह मंत्री कोडियरी बालाकृष्णन के बेटे बिनीश कोडियरी आज ईडी के समक्ष पेश होंगे. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि वह हिरासत से रिहा हो सकते हैं. बता दें कि ईडी ने उन्हें ड्रग्स तस्करी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में हिरासत लिया था. पढ़ें पूरी खबर...

बिनीश कोडियरी
बिनीश कोडियरी

By

Published : Nov 2, 2020, 11:59 AM IST

बेंगलुरु: केरल के माकपा सचिव कोडियेरी बालाकृष्णन के पुत्र बिनीश कोडियेरी ईडी की हिरासत से आज रिहा हो सकते हैं. बिनीश कोडियरी पर ड्रग पेडलर मोहम्मद अनूप के साथ मिलकर मादक पदार्थों की तस्करी का आरोप है. बता दें कि, मोहम्मद को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अगस्त माह में गिरफ्तार किया था.

ईडी ने बिनीश को आज शांतिनगर कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है. बता दें कि कोडियारी को रविवार को बुलाया गया था, लेकिन बिनीश की पीठ में भयंकर दर्द हो रहा था, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें अस्पताल ने ढाई घंटे तक आईसीयू में रखा था. यही वजह थी कि वह ईडी के समक्ष पेश नहीं हो सके.

ईडी के अधिकारियों को ड्रग्स पेडलर अनूप सहित अन्य लोगों को बिनीश द्वारा बड़ी रकम के अवैध हस्तांतरण के बारे में सतर्क किया गया है.

यह भी पढ़ें-केरल के पूर्व गृह मंत्री के बेटे बिनीश मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार

सूत्रों ने बताया कि जब ईडी बिनीश से पूछताछ करती है तो वह भ्रमित करने वाले बयान देते हैं.

इससे पहले इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की युवा शाखा ने आरोप लगाया था कि बिनीश कोडियरी का मादक द्रव्य गिरोह के कुछ सदस्यों के साथ करीबी जुड़ाव था. एनसीबी ने हाल में बेंगलुरु में मादक पदार्थ के एक गिरोह का पर्दाफाश किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details