नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उन पर सांप्रदायिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है. आयोग ने उनके कथित बयान को प्रथम दृष्टया आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. 12 अप्रैल तक उन्हें जवाब दाखिल करना है.
KCR पर सांप्रदायिक बयान देने का आरोप, EC का नोटिस - करीमनगर में केसीआर
तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव पर सांप्रदायिक बयान देने का आरोप लगा है. चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा.
आयोग ने पिछले महीने करीमनगर में एक जनसभा के दौरान राव द्वारा कथित तौर पर हिंदुओं के प्रति अपमानजनक बयान देने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुये बुधवार को यह कार्रवाई की.
तेलंगाना के विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख एम रामा राजू ने आयोग के समक्ष की गई अपनी शिकायत में दावा किया कि राव ने 17 मार्च को करीमनगर में एक जनसभा में चुनावी फायदे के लिए हिंदुओं के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया था.
आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर राव के बयान को प्रथम दृष्टया चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुये उनसे जवाब तलब किया है.