दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डीआरडीओ ने देश में की आठ उन्नत प्रौद्योगिकी केंद्रों की स्थापना

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने नए प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में अनुसंधान के लिए देशभर में आठ उन्नत प्रौद्योगिकी केंद्रों की स्थापना की है. यह प्रौद्योगिकी केंद्र रक्षा अनुप्रयोगों से संबंधित पहचान किए गए प्रमुख क्षेत्रों में अनुसंधान के लिए शैक्षणिक संस्थानों को सहयोग प्रदान करेंगे.

DRDO sets up 8 tech centres
डीआरडीओ

By

Published : Sep 19, 2020, 8:56 PM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने शनिवार को बताया कि भारत के प्रतिष्ठित रक्षा शोध संस्थान रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने नए प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में अनुसंधान के लिए देशभर में आठ उन्नत प्रौद्योगिकी केंद्रों की स्थापना की है.

राज्य सभा में एक सवाल के लिखित जवाब में रक्षा राज्य मंत्री श्रीपाद नाईक ने कहा कि यह प्रौद्योगिकी केंद्र रक्षा अनुप्रयोगों से संबंधित पहचान किए गए प्रमुख क्षेत्रों में अनुसंधान के लिए शैक्षिक संस्थानों को सहयोग प्रदान करेंगे.

उन्होंने कहा डीआरडीओ ने पहचान किए गए नए प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में अनुसंधान कार्य करने के लिए पूरे भारत में आठ उन्नत प्रौद्योगिकी केंद्रों का सृजन किया है.

डीआरडीओ ने अगस्त महीने में काफी अरसे से लंबित बड़े सुधारों की प्रक्रिया शुरू की है, ताकि यह भविष्य के लिए सेना के लिए हथियार विकसित कर सकें और घरेलू रक्षा उत्पादन को मजबूत करने की सरकार की पहल का समर्थन कर सकें.

आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर वी. रामगोपाल राव की अध्यक्षता में एक समिति को देशभर में डीआरडीओ प्रयोगशालाओं की क्षमता में सुधार के उपाय सुझाने के लिए नियुक्त किया गया है, ताकि घरेलू रक्षा उत्पादन को बढ़ावा दिया जा सके.

यह भी पढ़ें-हमारे बम निरोधक रोबोट भारतीय ट्रेनों, वाहनों में उपयोग के लिए तैयार: डीआरडीओ

देशभर में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की 50 से अधिक प्रयोगशालाएं हैं जो रक्षा प्रौद्योगिकियों का विकास करने में संलग्न हैं. यह प्रयोगशालाएं एयरोनॉटिक्स, हथियार, लड़ाकू वाहन, इंजीनियरिंग प्रणाली, मिसाइल, उन्नत कंप्यूटिंग और नौसेना की प्रणालियां विकसित करती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details