मुंबई : महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को राकांपा प्रमुख और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार और उनकी नीतियों को राज्य में किसानों की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया.
फडणवीस विदर्भ क्षेत्र में अकोला जिले के अकोट तहसील में एक रैली को संबोधित कर रहे थे, उन्होंने मराठा छत्रप पवार पर आरोप लगाया - 'किसानों की आत्महत्या शरद पवार और महाराष्ट्र में उनकी सरकार का पाप है. यह उन्हीं के शासनकाल मे शुरू हुआ और उसी दौरान उसमें तेजी आयी.'
सीएम ने पवार पर प्रहार करते हुए कहा, 'पवार विदर्भ में अपनी रैलियों में किसानों की आत्महत्या की बात कर रहे हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब किसानों ने आत्महत्या करना शुरू किया, तब महाराष्ट्र में सत्ता में कौन था.'