हैदराबाद : कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अगस्त के मध्य से लेकर अब तक लगभग 73 दिनों में तेजी से सुधार हुआ है. इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत ने अगस्त के मध्य में 25.5 दिनों के दोहरीकरण दर को दर्ज करने से लेकर अब तक लगभग 73 दिनों (72.8 दिनों) की दोहरीकरण दर को दर्ज करने का एक लंबा सफर तय किया है.
हालांकि, इस बीच भारत में ताजा कोविड -19 संक्रमण के मामलों में बुधवार को मामूली से बढ़त देखने को मिली, लेकिन संक्रमण का आंकड़ा लगातार चौथे दिन 70,000 अंक से नीचे रहा, जबकि 689 लोगों की मौत हो गई, जो पिछले 79 दिनों में सबसे कम थी.
इसके अलावा लगातार 13वें दिन सक्रिय मामलों में 16,000 से अधिक की गिरावट आई.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में एक कोविड -19 मरीज को प्लाज्मा की आवश्यकता पड़ने पर ठाणे पुलिस से मदद मांगी गई. समाचार एजेंसी के मुताबिक, महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस को उसके व्ग्र वॉट्सएप पर एक संदेश मिला कि एक 65 वर्षीय मरीज को बी + वी प्लाज्मा की जरूरत है, जो कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित है. वायरलेस सेक्शन में तैनात असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) नटराजेश्वर अंदलकर ने अस्पताल पहुंचकर अपना प्लाज्मा दान किया.
पंजाब
पंजाब सरकार ने 19 अक्टूबर से स्कूलों को फिर से खोलने के लिए- 9वीं -12वीं कक्षा के लिए सरकार के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए और एसओपी का एक सेट जारी किया.
इसके अलावा पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने जगह-जगह व्यापक सावधानियों के साथ सामान्य ओपीडी सेवा और वैकल्पिक सर्जरी की बहाली का आदेश दिया.
तमिलनाडु
पूर्व विधायक और अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम पार्टी के नेता पी वेत्रिवेल का गुरुवार शाम 6.44 बजे निधन हो गया. उन्हें कोविड -19 के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.