दिल्ली

delhi

भारत में कोरोना वायरस : महाराष्ट्र में एक और मौत, 24 घंटों में सामने आए 437 नए मामले

By

Published : Apr 1, 2020, 7:03 AM IST

Updated : Apr 2, 2020, 12:24 AM IST

corona virus in india
भारत में कोरोना वायरस

00:22 April 02

भारत में बीते 24 घंटों में 437 नए मामले

भारत में बीते 24 घंटों में 437 नए मामले सामने आए हैं.

23:31 April 01

महाराष्ट्र में एक और मौत

महाराष्ट्र में एक और व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है. 

23:03 April 01

आंध्र प्रदेश में 24 नए मामले

आंध्र प्रदेश में 24 नए मामले 

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 24 नए मामले सामने आए हैं. 

20:59 April 01

राजस्थान में पांच और संक्रमित

राजस्थान से कोरोना वायरस से संक्रमण के पांच नए केस सामने आए हैं. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 113 हो गई है. आज दिनभर में 20 नए केस आए.

20:25 April 01

दिल्ली में 32 और संक्रमित

दिल्ली सरकार ने जानकारी दी कि राज्य से कोरोना वायरस के 32 नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 152 हो गई है.  

20:18 April 01

धारावि से आया पहला संक्रमण का केस

महाराष्ट्र से कोरोना वायरस से संक्रमण का एक और केस सामने आया है. एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती (स्लम एरिया) धारावि का है. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 336 हो गई है. 

20:01 April 01

पश्चिम बंगाल एक और व्यक्ति की मौत

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित 66 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. राज्य में संक्रमण के कारण सात लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि राज्य सरकार ने जो आंकड़ें जारी किए हैं उसके मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण तीन लोगों की ही मृत्यु हुई है.

18:35 April 01

महाराष्ट्र में 15 और संक्रमित 

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दी कि राज्य से कोरोना वायरस के 15 नए केस सामने आए हैं. ताजा केस बुलढाना और मुंबई से सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 335 हो गई है. 

18:26 April 01

तमिलनाडु में एक दिन में 110 संक्रमित

तमिलनाडु के 15 जिलों के कोरोना वायरस के 110 नए केस सामने आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 234 हो गई है. 

18:03 April 01

केरल में 24 और संक्रमित

केरल से कोरोना वायरस से संक्रमण के 24 नए केस आए हैं. राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 265 हो गई है. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने जानकारी दी कि संक्रमितों में से 191 विदेश से वापस आए थे, 67 लोग संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमित हो गए थे और सात विदेशी नागरिक हैं.

17:57 April 01

उत्तर प्रदेश में 13 नए मामले

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों के तहत प्रदेश भर में अब तक 116 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि की जा चुकी है. प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में प्रदेश भर से कोरोना वायरस संक्रमित 13 नए मरीज पाए गए हैं. इनमें से नौ नोएडा के आगरा और बस्ती के एक और बुलंदशहर से दो मरीज हैं.
इनमें से सबसे अधिक लोग नोएडा में चिन्हित हुए हैं.

17:49 April 01

विदेश से भी आर्थिक सहायता स्वीकार करेगी सरकार

भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि वह प्रधानमंत्री राहत कोष और पीएम केयर्स फंड के लिए विदेश से भी आर्थिक सहायता स्वीकार करेगी. कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लोगों से अपील की गई थी कि वह इस मुश्किल की घड़ी में आर्थिक रूप से देश को सहयोग करें. 

इसके लिए एक यूपीआई आईडी pmcares@sbi जारी की गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से कहा गया था कि जो भी इस मुश्किल की घड़ी में देश को सहयोग करना चाहते हों वह आर्थिक सहयोग कर सकते हैं.

17:19 April 01

गुजरात में दो और संक्रमित

गुजरात से कोरोना वायरस से संक्रमण के दो नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 85 हो गई है.

17:18 April 01

दिल्ली में 120 संक्रमित

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि राज्य से आज सुबह तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 120 केस आए हैं. दिल्ली के अस्पतालों में 766 लोगों को भर्ती कराया गया है. अस्पताल में भार्ती लोगों में से 112 लोग संक्रमित हैं और अन्य लोगों के नमूनों की जांच की जा रही है.

17:18 April 01

पंजाब में 46 लोग संक्रमित

पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जानकारी दी कि राज्य में कोरोना वायरस से 46 लोग संक्रमित हैं. राज्य में संक्रमण के कारण चार लोगों की मौत हुई है. 

17:17 April 01

बिहार में 23 संक्रमित

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जानकारी दी कि राज्य में 23 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है.

16:59 April 01

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल का बयान

तबलीगी जमात के कारण बढ़ी रोगियों की संख्या

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि भारत में कल से आज तक में 386 नए केस सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या के तेजी से बढ़ने का एक कारण यह कि दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में भाग लेने वालों ने देशभर में भ्रमण किया और उनके संपर्क में आने वाले लोग भी संक्रमित हो गए.

16:33 April 01

आईसीएमआर ने 47,951 नमूनों की जांच की

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आर गंगा केतकर ने बताया कि देशभर में आईसीएमआर की 126 लैब हैं और 51 निजी लैबों को अनुमति दी गई है. उन्होंने बताया कि आज तक 47,951 नमूनों की जांच की गई है. 

15:44 April 01

सफदरजंग अस्पताल के दो डॉक्टर संक्रमित

राजधानी स्थित सफदरजंग अस्पताल के दो डॉक्टरों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि संक्रमितों में से एक डॉक्टर को कोरोना वायरस आइसोलेशन वॉर्ड में तैनात किया गया था. वहीं दूसरी डॉक्टर ने हाल ही मे विदेश यात्रा की थी.

15:29 April 01

राजस्थान में 13 और संक्रमित

राजस्थान की राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके से कोरोना वायरस के 13 नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 106 हो गई है.

14:57 April 01

असम में पांच संक्रमित

असम के मंत्री हेमंत बिस्वा सर्मा ने बताया कि राज्य में पांच लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. संक्रमितों में से एक को सिलचर मेडिकल कॉलेज और चार को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज स्थानांतरित किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी संक्रमित दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज सभा में भाग लेने गए थे.

14:29 April 01

उत्तर प्रदेश में दूसरी मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना से दूसरी मौत हो गई है. मेरठ जिले में 72 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक मृतक महाराष्ट्र से आए पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज का ससुर था.

14:13 April 01

जमात से जम्मू-कश्मीर पहुंचे दस लोग

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के एसएसपी रमेश अग्रवाल जानकारी दी कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज सभा में हिस्सा लेने के बाद पुंछ जिले में पहुंचे दस लोगों की पहचान जिला प्रशासन द्वारा की गई है. इन सभी को क्वारंटाइन में रखा गया है.

13:39 April 01

पंजाब में एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित

पंजाब के मोहाली से कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन नए केस सामने आए हैं. तीनों संक्रमित एक ही परिवार के हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है.

13:05 April 01

आंध्र प्रदेश के सभी 43 लोग जमात में हुए थे शामिल

आंध्र प्रदेश से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 43 नए केस आए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि सभी 43 लोग दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में शामिल हुए थे.

12:53 April 01

देशभर में 132 हो चुके हैं स्वस्थ

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों के ताजा आंकड़े जारी किए हैं. इसके मुताबिक देशभर में 1,637 लोग संक्रमित हैं. इनमें से 38 लोगों की मौत हो गई है और 132 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

12:32 April 01

उत्तर प्रदेश गए थे जमात में शामिल होने वाले सात विदेशी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नौ ऐसे लोग मिले हैं, जिन्होंने दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में शामिल हुए थे. इनमें सात इंडोनेशियाई नागरिक भी शामिल हैं. पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि तबलीगी जमात में शामिल होने वाले नौ लोगों समेत 37 को क्वारंटाइन कर दिया गया है. 

12:20 April 01

श्रीनगर में तैयार किया कंट्रोल रूम

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार ने श्रीनगर में 24×7 कंट्रोल रूम तैयार किया है.

11:54 April 01

उत्तर प्रदेश में पहली मौत

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई. राज्य में वायरस के संक्रमण से यह पहली मौत है.

11:52 April 01

बिहार में 23 संक्रमित 

बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने जानकारी दी कि बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमण के 23 केस हैं. सचिव ने बताया कि जिन लोगों में कोई भी लक्षण नहीं थे, उन्हें भी संक्रमित पाया गया है. इसको देखते हुए राज्य सरकार ने उन सभी लोगों की जांच करने का फैसला किया है, जो लोग 18 मार्च के बाद विदेश से लौटे थे.

11:42 April 01

पश्चिम बंगाल में एक और व्यक्ति की मौत

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. राज्य में संक्रमण से अब तक छह लोगों की मौत हुई है.

11:07 April 01

आंध्र प्रदेश में 43 और संक्रमित

आंध्र प्रदेश से कोरोना वायरस से संक्रमितों के 43 नए केस आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 87 हो गई है. यह केस मंगलवार रात नौ बजे से आज सुबह तक आए हैं. 

10:43 April 01

गुजरात में आठ और संक्रमित

गुजरात से कोरोना वायरस के आठ नए मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 82 हो गई है. 

10:26 April 01

महाराष्ट्रगए थे जमात में शामिल होने वाले 29 विदेशी

महाराष्ट्र के अहमदनगर के जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि जिले में 34 लोगों का पता लगाया गया है, जिन्होंने दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में भाग लिया था, इनमें 29 विदेशी भी शामिल हैं. 29 विदेशी नगारिकों में से 16 के नमूनों की जांच की गई है, जिसमें से दो को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. उनके संंपर्क में आए तीन अन्य लोगों को भी संक्रमित पाया गया है.

10:23 April 01

कर्नाटक गए थे जमात में शामिल होने वाले विदेशी

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने जानकारी दी कि उन्हें 62 ऐसे इंडोनेशियाई और मलेशियाई नागरिकों के बारे में जानकारी मिली है, जिन्होंने दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में भाग लिया था और वह कर्नाटक गए थे. उन्होंने बताया कि ऐसे 12 लोगों के बारे में पता लगाकर उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है. राज्य का गृह विभग बाकियों की तलाश कर रहा है. 

10:11 April 01

दिल्ली में एक डॉक्टर संक्रमित

राजधानी दिल्ली स्थित सरकारी अस्पताल की एक डॉक्टर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. वह डॉक्टर दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में काम करती है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया कि वह हाल में अपने भाई के घर गई थी, जो यूनाईटेड किंगडम से वापस आया था.

09:57 April 01

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े

राजस्थान में 93 संक्रमित

राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य से एक अप्रैल को सुबह नौ बजे तक कोई नया मामला सामने नहीं आया. राजस्थान में 93 लोग संक्रमित हैं, जिसमें से दो इटली के नागरिक हैं और ईरान से लाए गए 17 लोग हैं. संक्रमितों में से पांच को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

09:29 April 01

मध्य प्रदेश में 20 और संक्रमित

मध्य प्रदेश से कोरोना वायरस के 20 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 86 हो गई है.

09:26 April 01

महाराष्ट्र में 18 और संक्रमित

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से कोरोना वायरस के 18 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 320 हो गई है. वहीं संक्रमण से मरने वालों संख्या 12 हो गई है.

08:22 April 01

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आज देश एक जुट हो चुका है.  गोवा के स्वास्थ्यमंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि जिन 14 लोगों का परीक्षण किया गया था, उनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं. आज और 25 लोगों की गोवा के अस्पताल में जांच की जाएगी.

06:50 April 01

भारत में कोरोना

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस का संकट गहराता जा रहा है. इसकी शुरुआत केरल में तीन रोगियों के साथ हुई थी और आज देशभर में लगभग 1,400 से ज्यादा‬ कोरोना के रोगी हैं. इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए भारत सरकार ने कई कदम उठाए, लेकिन देशभर के कई हिस्सों में लोग अब भी उसके प्रति संजीदा नहीं हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ चिंता भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में जीत हांसिल करने का सिर्फ एक तरीका है कि लोग सरकार द्वारा लागू किए प्रतिबंधों का दृढ़ता से पालन करें.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 31 मार्च की रात 8:30 बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के मुतिबिक देशभर में 1,397 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और 35 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं वायरस से संक्रमिक 123 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. बीते 24 घंटों में देशभर से 146 नए मामले सामने आए हैं.

दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात से जुड़े 24 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से केंद्र सरकार और राज्य सरकारें हरकत में आ गई है. दिल्ली अलर्ट मोड पर है. 

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को एक वीडियो जारी किया, जिसमें एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी निजामुद्दीन मरकज के सदस्यों से अनुरोध कर रहे हैं कि वह आगंतुकों से अपने गृह क्षेत्र वापस जाने को कहें ताकि कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर सामाजिक दूरी कायम करने के लिए जारी सरकारी आदेशों का पालन हो सके.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वीडियो 23 मार्च को हजरत निजामुद्दीन के थाना प्रभारी (एसएचओ) कार्यालय में बनाया गया था.

वीडियो में दिख रहा है कि एसएचओ मरकज के सदस्यों से बार-बार कह रहे हैं कि सभी धार्मिक स्थल बंद हैं और एक स्थान पर पांच से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकते. वह मरकज के सदस्यों से कह रहे हैं कि प्रतिबंधों के बावजूद उनकी इमारत में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हैं और यदि वह पुलिस की बात नहीं मानेंगे तो पुलिस को उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी. 

वीडियो में पुलिस अधिकारी मरकज के सदस्यों को क्षेत्र को खाली करने का एक नोटिस भी दिखा रहे हैं.

मध्य प्रदेश से तबलीगी जमात में शामिल हुए लोग
मध्य प्रदेश सरकार ने दिल्ली में तबलीगी जमात धार्मिक सभा में शामिल हुए मध्य प्रदेश के 107 लोगों में से 82 लोगों की पहचान कर ली है और उनमें से कुछ को पृथक कर दिया गया है. अधिकारिक जानकारी के अनुसार बाकी लोगों की भी पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह लोग मध्य प्रदेश के भोपाल, सीहोर, विदिशा एवं रायसेन के रहने वाले हैं.

इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को यहां मंत्रालय में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में निर्देश दिए हैं कि दिल्ली में तबलीगी जमात में हिस्सा लेने वाले मध्य प्रदेश के 100 से अधिक लोगों को पृथक रखने की व्यवस्था की जाए.

छत्तीसगढ़ में दो और संक्रमित
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है. इनमें से दो लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 787 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर उनके नमूनों की जांच की गई है. अभी तक 732 लोग संक्रमित नहीं पाए गए हैं तथा 46 की जांच जारी है.

Last Updated : Apr 2, 2020, 12:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details