दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : आतंकी हमले के दौरान पुलिस ने तीन साल के बच्चे को बचाया

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकवादी हमले के दौरान पुलिस ने अपनी जान पर खेलकर एक तीन साल के बच्चे को गोलियों की चपेट में आने से बचा लिया. इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हुआ है.

cops-rescue-3-yr-old-during-sopore-terrorist-attack
तीन साल का बच्चा

By

Published : Jul 1, 2020, 1:34 PM IST

Updated : Jul 1, 2020, 2:25 PM IST

श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के सोपोर इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान और 65 वर्षीय एक नागरिक पर संदिग्ध आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें जवान शहीद हो गया और वृद्ध नागरिक की भी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इस दौरान जवानों ने अपनी जान पर खेलकर तीन साल के बच्चे को गोलियों की चपेट में आने से बचा लिया.

श्रीनगर स्थित सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने कहा कि पास की एक इमारत में छिपे हुए आतंकवादियों ने सुबह 7: 30 बजे के करीब एक नाका पार्टी पर हमला किया. इसके बाद सभी सैनिक अपने वाहनों से उतर गए.

उन्होंने कहा कि इस हमले में हेड कांस्टेबल दीप चंद शहीद हो गए और हमले में एक नागरिक की मौके पर ही मौत हो गई. मारे गए नागरिक की पहचान श्रीनगर के बाहरी इलाके जैनकोट के निवासी बशीर अहमद खान के रूप में हुई, जो अपने तीन साल के पोते के साथ निजी काम से सोपोर जा रहे थे.

पढे़ं :जम्मू-कश्मीर : सोपोर आतंकी हमले में जवान शहीद, एक नागरिक की भी मौत, तीन घायल

वहीं ईटीवी भारत के रिपोर्टर जब हमले की जगह पर पहुंचे, तो उस समय खान का शव सड़क किनारे पड़ा था.

हमले के तुरंत बाद एक तीन वर्षीय लड़के की तस्वीरों और वीडियो की देखकर यह दावा किया गया है कि बच्चे को पुलिस द्वारा बचाया गया. जम्मू और कश्मीर पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने लड़के की तस्वीरें अपलोड की हैं. दूसरी ओर मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि सीआरपीएफ जवानों ने नागरिक को गाड़ी से बाहर निकाला और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

Last Updated : Jul 1, 2020, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details