श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के सोपोर इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान और 65 वर्षीय एक नागरिक पर संदिग्ध आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें जवान शहीद हो गया और वृद्ध नागरिक की भी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इस दौरान जवानों ने अपनी जान पर खेलकर तीन साल के बच्चे को गोलियों की चपेट में आने से बचा लिया.
श्रीनगर स्थित सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने कहा कि पास की एक इमारत में छिपे हुए आतंकवादियों ने सुबह 7: 30 बजे के करीब एक नाका पार्टी पर हमला किया. इसके बाद सभी सैनिक अपने वाहनों से उतर गए.
उन्होंने कहा कि इस हमले में हेड कांस्टेबल दीप चंद शहीद हो गए और हमले में एक नागरिक की मौके पर ही मौत हो गई. मारे गए नागरिक की पहचान श्रीनगर के बाहरी इलाके जैनकोट के निवासी बशीर अहमद खान के रूप में हुई, जो अपने तीन साल के पोते के साथ निजी काम से सोपोर जा रहे थे.