अगरतला: त्रिपुरा में लोकसभा के पहले चरण के मतदान के दौरान ‘जबर्दस्त धांधली’ होने का मुद्दा उठाया जा रहा है. विपक्षी वाम मोर्चा और कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मतदान के दौरान जबरदस्त हेरा-फेरी की गई है.
साथ ही विपक्षी दलों ने मतदाताओं से 18 अप्रैल को होने वाले अगले चरण के मतदान के दौरान इस तरह के किसी भी प्रयास का विरोध करने की अपील की.
गौरतलब है कि पश्चिम त्रिपुरा लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को हुए चुनाव में करीब 77.7 प्रतिशत मतदान हुआ था.