नई दिल्लीः प्याज की कीमत में देशभर में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने प्याज की बढ़ती कीमत को लेकर सीधे प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किए हैं.
इस दौरान उन्होंने कहा कि जब यूपीए में प्याज की कीमत बढ़ी थी तो प्रधानमंत्री ने ही हमें नक्कारा कहा था और कहा था कि प्याज अब लॉकर में रखने की चीज हो गई है.
पीएम के पुराने बयान को मीडिया के सामने पेश करते हुए कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए कहा कि प्याज न सिर्फ हमारी थाली से गायब हो गए बल्कि अब लॉकर में रखने की हालत में भी नहीं हैं.
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने प्याज के लगातार बढ़ती कीमत के लिए बिचौलियों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा यह सब कुछ सरकार की लापरवाही और मिलीभगत से हो रहा है.