दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नासिक सड़क हादसा : 25 लोगों की मौत, ₹ 10 लाख मुआवजा, पीएम ने जताया शोक - compensation in nasik road accident

महाराष्ट्र के नासिक में हुए सड़क हादसे में 25 लोगों की मौत हुई है, जबकि 35 लोग घायल हुए हैं. हादसे के बाद परिवहन मंत्री और एमएसआरटीसी के अध्यक्ष अनिल परब ने कहा कि घायलों के इलाज का पूरा खर्च एमएसआरटीसी उठाएगा. मृतकों के लिए मुआवजे का एलान भी किया गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया है. जानें पूरा विवरण...

etvbharat
महाराष्ट्र हादसे 21 लोगों की मौत

By

Published : Jan 29, 2020, 7:56 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 8:56 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के नासिक जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 35 लोगों के घायल होने की भी खबर है. मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

महाराष्ट्र सरकार में परिवहन मंत्री अनिल परब ने नासिक के पास हुई दुर्घटना को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा है कि मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा और सभी घायलों को मुफ्त चिकित्सा दी जाएगी.

राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय ने देर रात किये ट्वीट में कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रशासन को हादसे में घायल लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है.

दरअसल, मंगलवार को राज्य परिवहन की एक बस ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां सड़क किनारे स्थित कुएं में गिर गईं.

एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी महाराष्ट्र के जिले में मालेगांव-देओला मार्ग पर मेशी फाटा पर शाम करीब चार बजे हुई दुर्घटना में 18 से ज़्यादा लोग ज़ख्मी हुए हैं. उन्होंने बताया कि सवारियों से खचा-खच भरी राज्य परिवहन की बस ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में अधिकतर घायल बस की सवारियां हैं.

अधिकारी ने बताया कि मरने वाले में दोनों वाहनों में सवार लोग शामिल हैं. हादसे में बस चालक की भी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतकों में नौ महिलाएं और सात साल की एक बच्ची भी शामिल है. उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी तेज़ थी कि बस ऑटो को घसीटती हुई सड़क किनारे स्थित कुएं में ले गई और दोनों गाड़ियां कुएं में गिर गईं.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा, कुएं में गिरी बस

नासिक ग्रामीण की पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया, 'कुएं में से कम से कम 21 शवों को निकाला गया है और घायलों को सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. 'उन्होंने बताया, ' हम पंपों की मद्द से कुएं से पानी निकाल रहे हैं ताकि यह देख सकें कि क्या और मुसाफिर अब भी कीचड़ में फंसे हुए हैं?'

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बस धुले जिले से नासिक के कल्याण जा रही थी, जबकि ऑटो विपरीत दिशा से आ रहा था. पुलिस ने बताया कि बस को कुएं से बाहर निकाल लिया गया है. इस बीच एमएसआरटीसी ने देर शाम जारी विज्ञप्ति में कहा कि इस घटना के लिए पहली नज़र में चालक की गलती लगती है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 8:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details