दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मैसूर के रेलवे म्यूजियम में शुरू हुआ रेल कोच कैफे, बना आकर्षण का केंद्र - COACH CAFETERIA OPENS

मैसूर में रेलवे म्यूजियम में रेल कोच कैफे की शुरुआत की गई है. मैसूर रेलवे म्यूजियम आकर्षण का केंद्र है, अब कैफे कोच इसे और आकर्षक बना रहा है.

COACH CAFETERIA OPENS
मैसूर रेलवे म्यूजियम के रेल कोच कैफे की शुरुआत

By

Published : Jun 24, 2020, 10:19 PM IST

मैसूर : कर्नाटक के मैसूर में रेलवे म्यूजियम में अब रेल कोच कैफे की शुरुआत की गई है. रेलवे म्यूजियम में चाय, कॉफी और नाश्ते का लुत्फ उठाया जा सकता है.

मैसूर रेलवे म्यूजियम के रेल कोच कैफे की शुरुआत

दरअसल, कर्नाटक के मैसूर रेलवे म्यूजियम में रेल कोच कैफे खोला गया है. रेलवे म्यूजियम में एक टेबल में चार लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है. मैसूर मंडल की रेल प्रबंधक अपर्णा गर्ग और दक्षिण पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन (SWRWWO) ने आज कोच रेस्तरां का उद्घाटन किया है.

मैसूर रेलवे म्यूजियम के रेल कोच कैफे की शुरुआत

मैसूर रेलवे म्यूजियम आकर्षण का केंद्र है. अब कैफे कोच इसे और आकर्षक बना रहा है. मैसूर रेलवे म्यूजियम में खोले गए रेल कोच कैफे में चाय, कॉफी और पेय पदार्थों का मजा लिया जा सकता है. इसके अलावा हाइजीन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए नाश्ते का भी लुत्फ उठाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details