चंडीगढ़ : नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा कि घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या इस वर्ष के अंत तक कोविड-19 के पहले के स्तर तक पहुंच सकती है. पुरी ने कहा कि महामारी के कारण दो माह तक बंद रहने के बाद जब 25 मई से घरेलू उड़ान सेवा शुरू की गई तो यात्रियों की संख्या 30,000 थी, जो अब बढ़कर प्रतिदिन 1.76 लाख यात्रियों पर पहुंच गई है.
घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 2020 के अंत तक होगी पहले जैसी - चंडीगढ़ से संपर्क बढ़ाने पर विचार
नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा कि घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या इस वर्ष के अंत तक कोविड-19 के पहले के स्तर तक पहुंच सकती है.
हरदीप सिंह पुरी
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि एयरलाइंस, भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण और अन्य पक्षकारों की एक बैठक बुलाई जाएगी और इस बात पर चर्चा की जाएगी कि चंडीगढ़ शहर से कितनी और उड़ानें शुरू की जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि हम अपने मौजूदा तंत्र के भीतर ही चंडीगढ़ से संपर्क बढ़ाने पर विचार करेंगे.
हम दिवाली और इस वर्ष के अंत के बीच की अवधि में कोविड पूर्व के स्तर तक लगभग पहुंच जाएंगे.