जलपाईगुड़ी : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में एक बस के पलटने से 15 मजदूर घायल हो गए. घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बस मजदूरों से भरी हुई थी.
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में धुपगुड़ी ब्लॉक के अंतर्गत मोरंगा चौपाटी के पास यह सड़क हादसा हुआ. घायलों में एक की हालत गंभीर है. सभी प्रवासी श्रमिक बिहार के अंतर्गत साहुदांगी ईंट कारखाने में काम करने वाले बताए जा रहे हैं.
जलपाईगुड़ी में मजदूरों से भरी बस पलटी सभी मजदूर वापस अपने गृह नगर कूचबिहार जिले में जा रहे थे. श्रमिकों के मुताबिक बस चालक नशे में था और दुर्घटना के तुरंत बाद वह भाग गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बस में 30 लोग सवार थे. जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से घायलों को छोड़कर अन्य मजदूरों को उनके गन्तव्य पर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
बता दें कि लॉकडाउन के बीच प्रवासी श्रमिकों के साथ घर वापसी के दौरान हादसों का सिलसिला जारी है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. राहत-बचाव कार्य जारी है.