दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निर्यात के लिए तैयार है ब्रह्मोस मिसाइल, कई देश दिखा रहे रुचि : डीआरडीओ प्रमुख - brahmos missile ready for export

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रमुख सतीश रेड्डी ने कहा कि हम प्रधानमंत्री द्वारा पांच साल में रक्षा निर्यात को बढ़ाकर पांच बिलियन डॉलर कर सकते हैं. इसके लिए ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के निर्यात की बात कही गई है. पढ़ें पूरी खबर...

ETV BHARAT
ब्रह्मोस मिसाइल

By

Published : Feb 6, 2020, 10:35 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 11:22 AM IST

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच बिलियन अमेरीकी डॉलर का रक्षा निर्यात बढ़ाने का आह्वान करने के बाद, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) प्रमुख सतीश रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि कई देशों ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल प्राप्त करने में रुचि दिखाई है. यह अनुकूल देशों को निर्यात की जा सकती है.

एक विशेष बातचीत में DRDO प्रमुख ने कहा कि रक्षा निर्यात को 5 बिलियन अमेरीकी डॉलर तक बढ़ाने का लक्ष्य प्राप्त करने योग्य है, और DRDO इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के प्रमुख सतीश रेड्डी.

रेड्डी ने कहा, 'ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल सबसे महत्वपूर्ण उत्पादों में से एक है, जिसे हम निर्यात करना चाहते हैं. हमें मिसाइल प्रणाली के बारे में कई प्रश्न मिले हैं.'

गौरतलब है कि फिलीपींस और वियतनाम सहित कई देशों ने लगभग 300 किमी की दूरी तक के लक्ष्य को मार सकने वाली ब्रह्मोस मिसाइल प्राप्त करने में रुचि दिखाई है.

पढ़ें-ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

डीआरडीओ प्रमुख ने निर्यात किए जाने वाले अन्य उत्पादों के बारे में भी विस्तार से बताया और कहा, 'हम निर्यात के लिए रडार, एंटी टैंक मिसाइल, सतह से हवा में मिसाइल और विभिन्न प्रकार के टॉरपीडो भी पेश कर सकते हैं.'

उन्होंने कहा, 'अगले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार रक्षा निर्यात को 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर पहुंचाना है. हमें इस ओर काम करना है.'

उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन है कि जो प्रौद्योगिकियां और क्षमताएं पिछले कुछ वर्षों में विकसित हुई हैं और जो आज हैं, हम निश्चित रूप से इसे हासिल कर सकते हैं.'

Last Updated : Feb 29, 2020, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details