दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नीतीश कुमार और सीएमओ के 14 कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के 14 कर्मचारियों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय के 15 कर्मचारियों की जांच की गई थी जिनमें से एक कर्मचारी में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया है. पढ़ें विस्तार से...

nitish kumar tests negative corona
नीतीश कुमार

By

Published : Jul 5, 2020, 12:50 AM IST

Updated : Jul 5, 2020, 1:16 AM IST

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के 14 कर्मचारियों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट शनिवार को निगेटिव आई.

सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय के 15 कर्मचारियों की जांच की गई थी जिनमें से एक कर्मचारी में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया है.

बिहार विधानपरिषद के कार्यवाहक सभापति अवधेश नारायण सिंह में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड-19 की जांच के लिए शनिवार को अपने नमूने भेजे थे. कुमार ने एक जुलाई को एक आधिकारिक कार्यक्रम में सिंह के साथ मंच साझा किया था.

कुमार और 15 कर्मचारियों के नमूने इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूयट ऑफ मेडिकल साइंसेज भेजे गए थे.

अस्पताल से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'कुल 16 नमूनों में से मुख्यमंत्री और सीएमओ के 14 कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है और एक कर्मचारी संक्रमित पाया गया है.'

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए अपने नमूने भेजे हैं.

यह भी पढ़ें :महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या दो लाख के पार, दिल्ली में 24 घंटे में 2,632 मरीज हुए ठीक

बता दें, सुशील कुमार मोदी ने भी बिहार विधानपरिषद के कार्यवाहक सभापति अवधेश नारायण सिंह के साथ एक कार्यक्रम में शिरकत की थी और सिंह में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद सुशील कुमार मोदी ने आपने नमूने जांच के लिए भेजे हैं.

Last Updated : Jul 5, 2020, 1:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details