चंडीगढ़ : मशहूर महिला पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगाट द्वारा किए गए ट्वीट ने बवाल मचा दिया है. दरअसल, तबलीगी जमात को बबीता ने निशाने पर लेते हुए ट्वीट किए थे, जिसके बाद कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था.
अब बबीता ने ट्वीट कर ट्रोलर्स को कड़ा जवाब दिया है. बबीता ने एक वीडियो संदेश में कहा है कि वह अब भी अपने ट्वीट पर कायम हैं कि देश में तबलीगी जमात के लोगों ने कोरोना वायरस को फैलाया अन्यथा अब तक लॉकडाउन खत्म हो जाता और देश से कोरोना हार जाता.
इससे पहले फोगाट के ट्वीट करने के बाद उनके विरोधियों ने उन्हें ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया था. बता दें कि बबीता ने ट्वीट कर लिखा था, 'कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है, जमाती अब भी पहले नंबर पर बना हुआ है.'
ऐसा लिखने के बाद कई लोगों ने इस पर विरोध जाहिर किया. एक यूजर ने लिखा कि 'आपको एक मुस्लिम ने फिल्म बनाकर मशहूर कर दिया. इस देश में क्रिकेट छोड़ अन्य खिलाड़ी कई साल बाद गोलगप्पे बेचते नजर आए हैं.'
वहीं ट्विटर पर बबीता का विरोध बढ़ता देख ओलंपियन पहलवान योगेश्वर दत्त भी मैदान में उतर आए और ट्रोल्स को जवाब देते हुए लिखा, 'खिलाड़ी गोलगप्पे बेच कर मेहनत से कमा कर खाते हैं. फ्री का तो नहीं खाते, फिल्म की कमाई किसने खाई और कुछ जिंदगी में किया तो फिल्म बनी. नहीं तो तुम अपने पे बनवा लो कोई फिल्म.'
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी और अमित शाह ने आरबीआई की सराहना की
वहीं स्टार रेसलर बजरंग पूनिया ने भी बबीता का साथ देते हुए लिखा कि 'मिल्खा सिंह, मेरी कॉम, पान सिंह तोमर, गीता, बबीता. इन पे फिल्म इसीलिए बनी कि वे इस योग्य थे. सरकार खिलाड़ी की आर्थिक स्थिति को सुधार रही है. खिलाड़ी देश के लिए संघर्ष कर रहे हैं और आप क्या कर रहें हो.'
बता दें कि इससे पहले भी एक ट्वीट को लेकर बबीता की लोगों ने जमकर आलोचना की थी और इस ट्वीट के बाद रेसलर का एकाउंट ट्विटर ने लॉक कर दिया था, जिसे बाद में अनलॉक भी कर दिया गया है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस फैलने के बाद दिल्ली की मरकज में मिले जमातियों को लेकर देश के कई लोग जमातियों को कोरोना फैलाने का कसूरवार मान रहे हैं तो वहीं कई लोग जमातियों का बचाव भी कर रहे हैं.