गुवाहाटी : देशव्यापी लॉकडाउन के चलते देशभर में भारी संख्या में लोगों के बेरोजगार होने की आशंका हैं. ऐसे में असम सरकार ने राज्य के 72 लाख परिवारों के लिए एक विशेष पैकेज की घोषणा की है.
लॉकडाउन : 72 लाख परिवारोंं को विशेष पैकेज देगी असम सरकार
असम सरकार ने लॉकडाउन के चलते 72 लाख परिवारों के लिए एक विशेष पैकेज की घोषणा की है. सरकार ने एक बैठक में निर्णय लिया कि बंद लागू होने के बावजूद तटबंध निर्माण, चाय बागान में कामकाज और खेती एक अप्रैल से शुरू की जाएगी.
72 लाख परिवारोंं को विशेष पैकेज देगी असम सरकार
सरकार ने एक बैठक में निर्णय लिया कि बंद लागू होने के बावजूद तटबंध निर्माण, चाय बागान में कामकाज और खेती एक अप्रैल से शुरू की जाएगी.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि निर्माण कार्य से जुड़े कुल दो लाख 78 हजार पंजीकृत मजदूर और सभी परिवार जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के दायरे में नहीं आते हैं उन्हें सरकार से एक हजार रुपये की एकमुश्त सहायता मिलेगी.