पटना: बिहार में भाजपा के दिवंगत नेता अरुण जेटली की एक मूर्ति स्थापित की जाएगी. शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा की. नीतीश और जेटली के बीच अच्छी दोस्ती थी.
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि हर साल जेटली का जन्मदिन भी मनाया जाएगा. यह राज्य सरकार का कार्यक्रम होगा. बिहार भाजपा ने भी इस घोषणा का स्वागत किया है.
पढ़ें:जेटली ने 'नये भारत' के निर्माण में समय-समय पर दिया योगदान: नामग्याल
दरअसल, जब भी जनता दल यू और भाजपा के बीच किसी मुद्दे को लेकर रस्सा-कशी जैसी स्थिति आ जाती थी, तो जेटली उसे संभालने आगे आ जाते थे. उनका नीतीश कुमार से व्यक्तिगत रिश्ता बहुत ही मजबूत था.
जेटली का निधन 24 अगस्त को हो गया था. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे.