दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : अभिनेत्री रागिनी को क्राइम ब्रांच ने किया तलब - अभिनेत्री रागिनी का क्राइम ब्रांच ने किया तलब

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स की सप्लाई करने वाले हाईप्रोफाइल ड्रग्स पेडलर्स को 21 अगस्त को पुलिस ने पकड़ा था. जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री रागिनी को नोटिस भेज कर तलब किया है.

actress ragini
actress ragini

By

Published : Sep 3, 2020, 5:35 PM IST

बेंगलुरु :कर्नाटक की फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स के इस्तेमाल की जांच सेंट्रल क्राइम ब्रांच कर रही है. सीसीबी पुलिस ने अभिनेत्री के करीबी सहयोगी को हिरासत में लेने के बाद अभिनेत्री रागिनी को नोटिस जारी किया है. जिसके बाद रागिनी ने अधिवक्ताओं से संपर्क किया है.

इसी मामले में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी के एक करीबी रविशंकर को गिरफ्तार करने के बाद अभिनेत्री संजना गलरानी के करीबी राहुल को सीसीबी ने हिरासत में लिया है.

राहुल को गुरुवार तड़के तीन बजे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. सीसीबी को संदेह है कि प्रसिद्ध अभिनेत्री के निजी सहयोगी सेलिब्रिटी पार्टियों के लिए ड्रग्स की आपूर्ति कर रहे थे.

पढ़ें-कंगना का बड़ा आरोप- संजय राउत ने दी मुंबई नहीं आने की धमकी

सेंट्रल क्राइम ब्रांच हेड क्वार्टर पर पुलिस रागिनी और संजना के करीबी सहयोगियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस अभी अभिनेता और अभिनेत्री से पूछताछ नहीं कर रही है. पुलिस पूछताछ के बाद साक्ष्य एकत्र करके कलाकारों को नोटिस जारी करने की योजना बना रही है. कार्रवाई से कई प्रसिद्ध अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के बीच डर पैदा हो गया है.

बता दें कि 21 अगस्त को पुलिस ने कुछ हाईप्रोफाइल ड्रग्स पेडलर्स को पकड़ा था, जो कन्नड़ फ़िल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स की सप्लाई करते हैं, जिसके बाद से नारकोटिक्स की जांच चल रही है, जिसमें कई सेलेब्रिटीज़ के नाम सामने आये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details