संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने रणनीतिक साझेदारी, संसाधान जुटाने एवं प्रबंधन के क्षेत्र में महारत रखने वाली भारतीय मूल की अनिता भाटिया को वैश्विक संस्था की महिला सशक्तिकरण एवं लैंगिक समानता पर केंद्रित एजेंसी 'यूएन वीमेन' का उप कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है.
भाटिया ने कलकत्ता विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातक की डिग्री ली है और उन्होंने येल विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में कला स्नातकोत्तर एवं जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय से विधि में 'ज्यूरिस डॉक्टर इन लॉ' की डिग्री हासिल की है.
संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता के कार्यालय और 'यूएन वीमेन' की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा गया कि उन्हें (अनिता भाटिया को) संसाधन प्रबंधन, टिकाऊ एवं भागीदारी पर आधारित लैंगिक समानता एवं महिला सशक्तिकरण संबंधी संयुक्त राष्ट्र की इकाई (यूएन वीमेन) का उप कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है.