दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आदित्य ठाकरे का एलान, मुंबई में शुरु होगी नाइट लाइफ, जानें क्या है खास

मुंबई में आधिकारिक तौर पर महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने मुंबई में नाइट लाइफ शुरू करने की बात कही है. हालांकि, इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि यह 26 जनवरी को प्रायोगिक तौर पर किया जा रहा है, अगर सफल रहा तो विधिवत लागू किया जाएगा. जानें विस्तार से...

aditya-thackeray-announces-night-life-satrt-in-mumbai
महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे

By

Published : Jan 18, 2020, 8:47 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने मुंबई में नाइट लाइफ की शुरुआत करने का निर्णय लिया है. दरअसल, पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने यह निर्णय कल बीएमसी और पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक करने के बाद लिया.

ठाकरे ने इस पर संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि मुंबई के विकसित क्षेत्रों में शुरू में प्रायोगिक तौर पर इसे हफ्ते के सातों दिन और 24 घंटे संचालित किया जाएगा. नाइट लाइफ में सभी मॉल, मल्टीप्लेक्स, दुकानें और भोजनालय को रात्री में भी खुला रखा जाएगा.

इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र : विभागों के बंटवारे में अजित पवार को मिला वित्त मंत्रालय, आदित्य ठाकरे को पर्यटन

ठाकरे के अनुसार, इसे 26 जनवरी से लागू कर दिया जाएगा.

बता दें कि इस विषय को लेकर आदित्य ठाकरे ने बीएमसी कमिश्नर और मुंबई पुलिस कमिश्नर के साथ भी बैठक की. बता दें, इस बैठक में मॉल, मल्टीप्लेक्स और रेस्तरां के कई अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details