नई दिल्ली : पुणे के भीमा कोरेगांव मामले में गिरफ्तार समाजिक कार्यकर्ता और कवि वरवरा राव को चक्कर आने की शिकायत पर मुंबई के सर जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह जानकारी उनके वकील ने दी. इससे पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि वरवरा राव को रिहा किया जाए.
राव के वकील आर सत्यनारायण अय्यर ने बताया कि उन्हें चक्कर आने के बाद सोमवार रात को जेजे अस्पताल ले जाया गया. जहां पर राव के कुछ जांच किए गए.
राव पिछले दो साल से मुंबई की तलोजा जेल में बंद हैं. समाजिक कार्यकर्ता और उनके परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि वह कुछ समय से अस्वस्थ हैं. जेल प्रशासन से उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है.
सोमवार को राव के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दो याचिकाएं दायर कीं, जिसमें उनके बिगड़ते स्वास्थ्य के लिए अस्थायी जमानत की मांग की गई और जेल अधिकारियों को उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखने के लिए, उन्हें एक राज्य-संचालित या निजी अस्पताल में भर्ती कराने के निर्देश देने की मांग की गई है.
राव के परिवार के सदस्यों ने रविवार को जेल प्रशासन से उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की मांग की और दावा किया कि जब तेलंगाना के रहने वाले वयोवृद्ध कार्यकर्ता ने पिछले सप्ताह उनसे संपर्क किया तो वह 'हतप्रभ' और चिंताग्रस्त थे.
पढ़ें :भीमा कोरेगांव मामले के आरोपी वरवारा राव जेल में अस्वस्थ, जमानत की मांग