कोटा : एंटी करप्शन ब्यूरो ने दिल्ली में पकड़े गए UIDAI के असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल पंकज गोयल को बुधवार को राजस्थान के कोटा लाया गया. इसके बाद एसीबी की टीम पंकज गोयल से पूछताछ कर रही है. मामले को लेकर एसीबी अधिकारियों का कहना है कि आधार कार्ड बनाने की फ्रेंचाइजी देने के मामले में तीन जगह पर खेल होता था. रिश्वत के काले खेल में राजस्थान सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के अधिकारियों के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है.
कोटा के एडिशनल एसपी ठाकुर चंद्रशील कुमार का कहना है कि इस मामले में जो परिवाद हमें मिला था, उसमें 14 फाइलों को लेकर शिकायत की गई थी. ऐसे में संख्या काफी ज्यादा होनी चाहिए, क्योंकि इस तरह के जो लोकल सर्विस प्रोवाइडर हैं, उनकी बड़ी संख्या है. राजस्थान में करीब 900 के आस-पास यह संख्या बढ़ सकती है. इस मामले की पड़ताल की जाएगी और दिल्ली के ऑफिस और राजस्थान में भी सूचनाएं मिल जाएगी.
पढ़ें-राजस्थान ACB की कार्रवाई, दिल्ली में UIDAI के ADG को एक लाख की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार