लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा में एक साथ छह लोगों की हत्या की घटना सामने आई है. घटना से इलाके में सनसनी का माहौल है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. परिवार के ही एक सदस्य द्वारा हत्या करने की बात सामने आई है.
लखनऊ : युवक ने की अपने ही परिवार के छह लोगों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - चार लोगों की हत्या
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा में एक साथ छह लोगों की हत्या की घटना सामने आई है. घटना से इलाके में सनसनी का माहौल है. सभी मृतक एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अजय सिंह नाम के एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार के छह सदस्यों की हत्या कर दी, जिसके बाद हरकत में आई लखनऊ पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया.
एडीसीपी सेंट्रल चिरंजीव सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि बंथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने अपने ही परिवार के छह सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया है. सभी मृतक एक ही परिवार के हैं. जिसमें युवक की मां, पिता, पत्नी, भाई और बच्चे शामिल हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि युवक ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया है. आशंका है कि यह घटना जमीन विवाद को लेकर की गई है.