दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चौथे चरण की 71 सीटों पर 210 उम्मीदवार दागी, हत्या, फिरौती तक के मामले दर्ज

चौथे चरण के लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के खिलाफ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. जिनमें कई उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या तक के मामले दर्ज हैं.

एडीआर

By

Published : Apr 24, 2019, 9:55 PM IST

नई दिल्लीःलोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत नौ राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होंगे. जिन सीटों पर चुनाव होने हैं वहां से लड़ रहे 928 उम्मीदवारों के लेकर एडीआर की रिपोर्ट में कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं.

ईटीवी भारत के रिपोर्टर.
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में जिन राज्यों में मतदान होना है उनमें उत्तर प्रदेश (13सीट) राजस्थान (13 सीट) पश्चिम बंगाल (8) बिहार (5 सीट) जम्मू-कश्मीर (1 सीट) झारखंड (3 सीट) मध्य प्रदेश (6 सीट) महाराष्ट्र (7 सीट) और ओडिशा की 6 सीटें शामिल हैं. इन सीटों पर चुनाव लड़ रहे 928 उम्मीदवारों को लेकर एडीआर की रिपोर्ट में कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं.

एडीआर की रिपोर्ट की माने तो, 928 में से 210 यानि कि 23 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इनमें से 17 प्रतिशत यानि कि 158 उम्मीदवारों पर तो गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

एडीआर ने उम्मीदवारों के नामांकन के समय दाखिल किए गए शपथ पत्र के आधार पर यह रिपोर्ट जारी की है.

आपराधिक मामले दर्ज उम्मीदवारों की श्रेणी-

भाजपा के 57 उम्मीदवारों में से 20 - 35 प्रतिशत

कांग्रेस (INC) के 57 उम्मीदवारों में से 9

बीएसपी के 54 उम्मीदवारों में से 10,

शिवसेना- 21 में से 9

354 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 45

पढ़ेंः भाजपा सांसद उदित राज कांग्रेस में शामिल

रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव के चौथे चरण में 71 निर्वाचन क्षेत्रों में से 37 रेड अलर्ट क्षेत्र निर्वाचित हैं जहां से 3 या उससे अधिक उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ ही आपराधिक मामले घोषित किए हैं. जिनमें सबसे ज्यादा मामले भाजपा उम्मीदवारों पर हैं.

रिपोर्ट के अनुसार यदि उम्मीदवारों की संपत्ति की बात की जाए तो प्रमुख दलों में भाजपा के लिए प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति, 13.63 करोड़ रुपए, कांग्रेस उम्मीदवारों के पास 29.63 करोड़ रुपए, बसपा उम्मीदवारों के पास 2.69 करोड़, और शिवसेना उम्मीदवारों के पास 17.85 करोड़ रुपए की संपत्ति है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details